No mask people were fined: अधिकारियों ने बिना मास्क 26 लोगो 1350 रुपये का जुर्माना वसूला गया
ईओ रजनीश कुमार, सीओ बासुकीनाथ श्रीवास्तव व बीडीओ राकेश कुमार ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान
खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/शाहपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शाहपुर में कोरोना गाइडलाइन को अनुपालन कराने को प्रशासन रविवार को काफी सख्त दिखा। अधिकारियों द्वारा 26 लोगो से कुल 1350 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। सरकार द्वारा रविवार को विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश के तहत रविवार की दोपहर से शाम तक अधिकारियों द्वारा दुकानो सहित सार्वजनिक स्थलो पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ बासुकीनाथ श्रीवास्तव तथा ईओ रजनीश कुमार के संयुक्त कार्रवाई में कई दुकानों पर बिना मास्क दुकान चलाने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही दुकानदारो को सख्त हिदायत दिया गया कि बिना मास्क के दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर अब प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
No mask people were fined in Shahpur: लोगो मे मचा हड़कंप
वही वाहन स्टैंड के समीप बिना मास्क पहने लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया। वाहन मालिक एवं वाहनों को चलाने वालों से भी कहा गया कि बिना मास्क वाले यात्रियों को वाहनों में चढ़ने नही दे। अधिकारियों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाये जाने से दुकानदारों, यात्रियों, ग्राहकों तथा लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है। बिना मास्क बाइक चलाने वालों पर भी जुर्माना लगाया है। वही कारनामेपुर तथा बहोरनपुर में मास्क चेकिंग अभियान राजस्व अधिकारी श्रेया मिश्रा व बीईओ गुलाम सरवर द्वारा शिक्षण संस्थानों में मास्क जांच किया गया।
पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप