Monday, May 6, 2024
No menu items!
HomeNewsमातृ दिवस के अवसर पर मौलाबाग स्थित संभावना पब्लिक स्कूल में हुआ...

मातृ दिवस के अवसर पर मौलाबाग स्थित संभावना पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम

सभी माताओं का आदर और सम्मान करें बच्चें-अर्चना सिंह

कहाः भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान से भी ऊपर का मिला है दर्जा

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

बच्चो ने सभी माताओं को गुलाब और ग्रीटिंग्स कार्ड देकर किया सम्मानित

मातृ दिवस के अवसर पर मौलाबाग स्थित संभावना पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम
फोटो-(विज्ञापनदाता)
आरा। शहर के मौलाबाग स्थित ‘शारदा स्मृति’ संभावना पब्लिक स्कूल में शनिवार को समारोह पूर्वक मातृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रसाशिका डॉ. अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। बच्चों को सिर्फ अपनी मां से ही नहीं, बल्कि सभी माताओं को आदर और सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो मां-बाप अपने बच्चों के लिए दिन-रात मेहनत करके पालते, पोसते और योग्य बनाते हैं, उन्हें बच्चे बड़े होकर असहाय छोड़ देते हैं। हमारे भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का योगदान महत्वपूर्ण होता है। मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक समूह गान, समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे अपनी माताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं को 3 वर्गों में बांट कर समूह नृत्य, समूह गायन, निबंध, भाषण एवं ग्रीटिंग्स कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके माताओं के साथ पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया। उक्त समारोह में विगत सत्र 2021-22 में सभी वर्गों के टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित सभी माताओं को गुलाब और ग्रीटिंग्स कार्ड देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करें। जो व्यक्ति अपने माता-पिता और गुरु का सम्मान नहीं करता। वह जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है। संचालन विद्यालय की शिक्षिका ममता कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य दीपेश कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्रा, शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ भारी संख्या में अभिभावक एवं माताएं मौजूद रही।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!