Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeअन्यआसमानी बिजली गिरने से राजमिस्त्री की मौत, घर मे मचा कोहराम

आसमानी बिजली गिरने से राजमिस्त्री की मौत, घर मे मचा कोहराम

आसमानी बिजली गिरने से राजमिस्त्री की मौत, घर मे मचा कोहराम

इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

BK

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव स्थित बधार में मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा। भोजपुर में आसमानी बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण आए दिन तेज बारिश में आसमानी बिजली गिरने से जिले में अब तक करीब दर्जन भर लोगों की मौतें हो चुकी है। वही आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव स्थित बधार में मंगलवार की शाम आसमानी बिजली गिरने से एक राज मिस्त्री के मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव वार्ड नंबर एक निवासी स्व.लाल बहादुर प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र पिंटू प्रसाद है। वह पेशे से राजमिस्त्री था। इधर मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम वह गांव में ही स्थित बधार में चार अन्य लोगों के साथ खेती कर रहे थे। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान अचानक आसमानी बिजली उस पर गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व दो बहन ने तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में पत्नी रूबी देवी व तीन पुत्र सचिन, सुजीत, अंश एवं एक पुत्री राजनंदनी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी रूबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular