IMA Bhojpur: आईएमए भोजपुर जिला इकाई के सत्र 2023-24 का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन
Bihar/Ara/Bhojpur: आरा शहर के सपना सिनेमा रोड स्थित आईएमए भवन में शनिवार को पदभार ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर (IMA Bhojpur) जिला इकाई के सत्र 2023-24 के अध्यक्ष डॉ. कुमार जीतेंद्र एवं सचिव डॉ. शालिनी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भोजपुर के जाने-माने चिकित्सक मौजूद रहे।
अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. कुमार जीतेंद्र ने अपने भविष्य के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईएमए आरा के तहत चिकित्सा एवं चिकित्सकों के सर्वांगीण विकास और उनकी सुरक्षा के साथ-साथ समाज के पीड़ित लोगों की भी भरपूर सहायता की जाएगी, इसके अलावे आरा रेलवे स्टेशन परिसर में घायल यात्रियों को नि:शुल्क सहयोग के लिए आईएमए प्रतिबद्ध रहेगा, अपने वक्तव्य में कहा कि प्रकृति की देखरेख जैसे पौधारोपण, गर्मी में राहगीरों के लिए जगह-जगह चौराहों पर प्याऊ एवं गरीब-दलित बच्चों को उचित शिक्षा की व्यवस्था का माध्यम भी अब आइएमए में आरा बनेगा।
सबका साथ सबका विकास मंत्र पर काम करने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि हर महीने आईएमए भवन में बैठक की जाएगी और सभी पदाधिकारियों से मशवरा करके आगे के कार्यों को कार्यान्वित किया जाएगा। डॉ. कुमार जीतेंद्र ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन आईएमए भवन आरा में आयोजित की जाएगी, जिससे गरीब मरीजों को मुफ्त में हरसंभव दवाएं भी वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. विवेकानन्द यादव, डॉ. एसएम ईशा, डॉ. केएन सिन्हा, डॉ. एसपी श्रीवास्तव, डॉ. अमरेंद्र आनंद, डॉ. एसके रुंगटा, डॉ. डी.एन उपध्याय, डॉ. आरएन प्रसाद, डॉ. विकाश चन्द्र जैन, डॉ. अखिल जैन, डॉ. मधुकर प्रकाश, डॉ. नरेश प्रसाद, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. बाला जी, डॉ. ए. अहमद, डॉ. कमल कुमार सिंह, डॉ. मालती श्रीवास्तव, डॉ. अभय आनंद, डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. आनंद भूषण सहाय, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. वीके रॉय, डॉ. अनुरंजन कुमार, डॉ. संगीता, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. विपुल कुमार, डॉ. सुजाता वर्मा, डॉ. शीला सिंह, डॉ. वीणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.(डॉ.) रणविजय कुमार ने किया।