Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeकरियरनई शिक्षक नियमावली से नराज शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

नई शिक्षक नियमावली से नराज शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

New Teacher Manual 2023: शाहपुर में शिक्षक नियमावली से नराज शिक्षकों द्वारा इसकी कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया

Bihar/Ara: बिहार में नीतीश सरकार ने शिक्षकों की बहाली के नई शिक्षक नियमावली की घोषणा कर दी है। लेकिन घोषणा के तत्काल बाद इसका विरोध शुरू हो गया। नियोजित शिक्षकों के सभी संगठनों ने आन्दोलन का ऐलान कर दिया है।

शाहपुर में शिक्षक नियमावली से नराज शिक्षकों द्वारा इसकी कॉपी जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों के अनुसार नई शिक्षक नियमावली (New Teacher Manual 2023) पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के साथ धोखा और टी ई टी और एस टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए छलावा है। पूर्व से कार्यरत शिक्षक सरकार से उम्मीद लगाए बैठे थे कि नई नियमावली के साथ हीं उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा।

राज्य सरकार के शीर्ष नेता समान काम समान वेतन और पुरानी पेंशन देने को लेकर जो चुनावी वायदे किये थे उसे पूरा करेंगे। लेकिन, नई नियमावली से एक नए संवर्ग का जन्म हो गया है। पूर्व से जो नियोजन इकाइयां थी, वह पूर्ववत बनी ही रह गई। ऐसे में इस नियमावली से किसी को कोई फायदा नहीं होगा।

जो TET और CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं, उन्होंने जब B.Ed का एंट्रेंस एग्जाम दिया तब उनका नामांकन B.Ed में हुआ। फिर B.Ed में उन्होंने दो बार परीक्षा दी तब जाकर वे B.Ed पास किए। B.Ed पास करने के बाद TET और CTET जैसी परीक्षा पास कर बहाली की प्रतीक्षा कर रहे थे । अब उन्हें फिर एक नई परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा।

विदित रहें की सोमवार को बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें शिक्षक नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी गई। इसी के तहत अब बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में आयोग से बहाली होगी। बहाली से आए शिक्षक विद्यालय अध्यापक कहलाएंगे। उन्हें सरकार के कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। लेकिन, उनसे पहले से काम कर रहे हैं नियोजित और टीईटी-एसटीईटी कोटि के शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा हासिल करने के लिए परीक्षा देना पड़ेगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular