Wednesday, May 22, 2024
No menu items!
HomeNewsBDC हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्त गिरफ्तार

BDC हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्त गिरफ्तार

BDC killed in election enmity: घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में श्री प्रकाश चन्द्र, सहायक पुलिस अधीक्षक- सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा, श्रीमति काजल जयसवाल, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष उदवंतनगर थाना एवं पु०अ०नि० अवधेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष उदवंतनगर, डी०आई०यू० टीम एवं थाना के पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

BDC killed in election enmity: हत्याकांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को 24 घंटे के अंदर भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Election Commission of India
Election Commission of India

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में शुक्रवार की देर शाम पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या के कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को 24 घंटे के अंदर भोजपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। मृतक दीपक साह वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य थे। उसी पंचायत के व्यक्ति मुखिया उर्फ बूटन चौधरी जो अपने गुट के व्यक्ति को पंचायत समिति के चुनाव में खड़ा किये थे, वह दीपक साह से पंचायत समिति का चुनाव हार गये थे, उसी चुनाव के कारण मुखिया उर्फ बूटन चौधरी के गुट को मृतक दीपक साह से अनबन चल रहा था।

एसपी प्रमोद कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी। बताया गया कि दिनांक 28.04.2023 को रात्रि करीब 07:00 बजे दीपक साह के मोबाईल नम्बर पर कॉल आया और बोला गया कि मुखिया उर्फ बूटन चौधरी एवं उपेन्द्र चौधरी आपको बुला रहे हैं। रात का समय होने के कारण दीपक साह नहीं गये।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

समय करीब 08:15 बजे रात्री में दीपक साह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी गाँव के 1 ऋषि चौधरी, पे0- अरविन्द चौधरी, 2. रूपन ठाकुर, पिता-अवधेश ठाकुर एवं 3 रितेश चौधरी आये और जबरदस्ती दीपक साह को साथ लेकर चले गये और बोले कि मुखिया उर्फ बूटन चौधरी एवं उपेन्द्र चौधरी, सीता राम शर्मा के घर के पास बुला रहे हैं।

सीताराम शर्मा के मकान के पास स्थित चौकी पर 1 बूटन चौधरी, 2. उपेन्द्र चौधरी, 3. करीमन चौधरी, 4 रूपन ठाकुर, 5. रंजय साव, 6. रितेश चौधरी सभी ने मिलकर शराब पिया एवं पंचायत समिति सदस्य दीपक साह को गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

उक्त घटना का सत्यापन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में श्री प्रकाश चन्द्र, सहायक पुलिस अधीक्षक- सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा, श्रीमति काजल जयसवाल, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष उदवंतनगर थाना एवं पु०अ०नि० अवधेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष उदवंतनगर, डी०आई०यू० टीम एवं थाना के पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

एसपी एवं गठित टीम के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर मौके पर से 06 खोखा, 03 पिलेट् एवं शराब की कुछ बोतलें / गिलास को जप्त करने के बाद विशेष टीम के द्वारा दिनांक- 29.04.2023 को रात्रि में घटना में संलिप्त 1. रूपन ठाकुर, 2. रंजय साह एवं 3. उपेन्द्र चौधरी को उनके घर ग्राम- बेलाउर से गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के क्रम में इन सभी व्यक्ति के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना में शामिल होने की बात बताई तथा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर रेड / छापामारी की जा रही हैं।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!