Saturday, November 23, 2024
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंमहामहिम के हाथों भोजपुर के लाल को वीरता का सर्वोच्च सम्मान

महामहिम के हाथों भोजपुर के लाल को वीरता का सर्वोच्च सम्मान

Vicky Pandey of Shahpur: विक्की पांडेय ने झारखंड के गुमला जिले में कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व करते हुए 16 लाख के इनामी व जोनल कमांडर और एक दुर्दांत माओवादी को 3.5 किलोमीटर खदेड़ कर मार गिराया था। इस अदम्य साहस और वीरता के लिए श्री पांडेय को शौर्य चक्र से नवाजा गया है।

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या- 07 गोपालपुर निवासी डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडेय को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। महामहिम राष्ट्रपति ने डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडेय को शौर्य और वीरता का सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र प्रदान कर सम्मानित किया है। राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में आयोजित समारोह में भोजपुर के लाल ने वीरता का सर्वोच्च सम्मान से जिले का नाम रौशन किया।

ये सिर्फ जवान नहीं, ये भारत मां की जान है
खून की गिरवी रखकर भी रखते भारत की शान है ।
दूध की कीमत इनसे बढ़कर कौन अदा कर सकता है
ये भूमि ,जमीं इनसे ही है , इनसे ही हिंदुस्तान है ।

बताया जाता है कि सेंट्रल जेल पुलिस बल डिप्टी कमांडेंट के पद पर पदस्थापित विक्की पांडेय को झारखंड में नक्सलियों का काल के नाम से भी जाना जाता है। श्री पांडेय के अंदर बचपन से ही देशभक्ति की भावना रही है। इनके पिता जी रामाकांत पांडेय बिहार पुलिस के सेवानिवृत पुलिस अफसर है। देशभक्ति की प्रेरणास्रोत इनके पिता भी रहे है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पैतृक गांव शाहपुर नगर पंचायत के गोपालपुर में ही हुई है।

बचपन से हीं विलक्षण प्रतिभा के धनी है। बताया जाता है कि श्री पांडेय (Vicky Pandey of Shahpur) ने झारखंड के गुमला जिले में कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व करते हुए 16 लाख के इनामी व जोनल कमांडर और एक दुर्दांत माओवादी को 3.5 किलोमीटर खदेड़ कर मार गिराया था। इस अदम्य साहस और वीरता के लिए श्री पांडेय को शौर्य चक्र से नवाजा गया है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular