Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसोन में डूबने से जीजा-साला की मौत, एक अन्य बाल-बाल बचा

सोन में डूबने से जीजा-साला की मौत, एक अन्य बाल-बाल बचा

Two youth drowned in Son river: भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव स्थित सोन नदी घाट पर मंगलवार की शाम घटी घटना,नहाने के दौरान मो. साबिर आलम एवं उनका साला मो. सद्दाम आलम नदी में डूब गए।

खबरे आपकी आरा: भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव स्थित सोन नदी में डूबने से जीजा-साला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी के अनुसार (Two youth drowned in Son river) मृतकों में चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव निवासी मो. आजम का 22 वर्षीय पुत्र मो. साबिर आलम एवं उसका साला झारखंड के बोकारो जिले के माराफरी थाना क्षेत्र के सिमंडी बोकारो निवासी मो.शहाबुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम आलम शामिल है। वही मृतक मो.सद्दाम का छोटा भाई शहजाद बाल-बाल बच गया।

इधर, मृतक मो. साबिर आलम के भाई मो.अफरोज ने बताया कि तीनों मंगलवार की शाम कोसिहान गांव स्थित सोन नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान उनका भाई मो. साबिर आलम एवं उनका साला मो. सद्दाम आलम नदी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि उनका छोटा भाई शहजाद डूब रहा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। इसके बाद वह मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटो के अथक प्रयास के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया। इसके बाद उनके द्वारा दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और दोनो शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक मो. साबिर आलम अपने छह भाई व दो बहन में छठे स्थान पर था। उसके परिवार में मां संजीदा बीवी, पांच भाई रसूल, अफरोज, नाजिर, मजीद, वजीर व दो बहन सोनी एवं शबनम है। जबकि दूसरा मृतक मो.सद्दाम अपने दो भाई व दो बहन ने दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां, दो बहन आमना खातून, आयशा खातून एवं एक भाई शहजाद है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular