Akshat Kalash: शाहपुर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूज्य धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया।
- हाइलाइट :-
- अयोध्या से आये अक्षत कलश के साथ शाहपुर में अक्षत वितरण कार्यक्रम चलाया गया
- हिंदू संस्कृति के लिहाज से शुभ कार्य के लिए सदियों से चली आ रही है परंपरा
आरा: शाहपुर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूज्य धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश (Akshat Kalash) का वितरण किया गया। इस कलश के पहुंचने का उद्देश्य यही है कि इस कलश में जो पीले चावल है उनको शाहपुर और आस-पास के क्षेंत्रों में राम भक्ति से जुड़े परिवारों को यह चावल घर-घर वितरित कर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
पीले चावल का हिंदू संस्कृति में महत्व
पीले चावल का अपना एक अलग महत्व इसलिए रहता है क्योंकि कोई भी शुभ कार्य हो तो पीले चावल बांटकर न्योता दिए जाने की हिंदू संस्कृति के लिहाज से एक परंपरा बनी हुई है जो सदियों से चली आ रही है।
शाहपुर नगर में भ्रमण कर किया गया अक्षत वितरण
नगर पंचायत शाहपुर में अयोध्या से आये अक्षत कलश को भाजपा व आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भ्रमण कर नगर अध्यक्ष अंकित पाण्डे के नेतृत्व में अक्षत वितरण कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार भट्ट, भाजूयोम अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, सौरभ पाण्डे, अखिलेश पासवान, पंकज तिवारी, गनु पाण्डे, पवन पहलवान, उमेश चंद्र पाण्डे, प्रदीप गुप्ता, संजय पाण्डे, शिव गुप्ता, पिंकु गुप्ता, सोनू वर्मा, रेखा देवी, पुष्पा देवी समेत कई कार्यकर्ता थे।