Sunday, May 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरकोरम के अभाव मे अविश्वास प्रस्ताव खारिज, प्रमुख समर्थकों ने मनाया जश्न

कोरम के अभाव मे अविश्वास प्रस्ताव खारिज, प्रमुख समर्थकों ने मनाया जश्न

Jagdishpur Politics: जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी व उपप्रमुख संगीता कुमारी के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को कोरम के अभाव मे खारिज हो गया।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर प्रखंड में 13 दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा का पटाक्षेप हो गया
    • प्रशासनिक तैयारी के साथ इंतजार करते रहे पदाधिकारी, सदन में नहीं पहुंचे सदस्य

Jagdishpur Politics खबरे आपकी जगदीशपुर/आरा: जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी व उपप्रमुख संगीता कुमारी के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को कोरम के अभाव मे खारिज हो गया। मत विभाजन के लिए बुलाए गए विशेष बैठक मे कोई भी पंचायत समिति सदस्य बैठक मे भाग नही लिया। इस तरह से प्रखंड में 13 दिनों से चल रहा सियासी ड्रामा का पटाक्षेप हो गया। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले खेमे के सदस्य बहस के समय सदन में नहीं पहुंचे। उनके ठंडे तेवर देख प्रमुख व उपप्रमुख के पक्ष के सदस्य भी सदन में नहीं पहुंचे।

Election Commission of India
Election Commission of India

स्थिति यह रही कि सदन में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार एक घंटा अतिरिक्त समय तक सदन में सदस्यों के शामिल होने की इंतजार में प्रशासनिक तैयारी के साथ इन्तजार करते रहे। लेकिन कोई सदस्य सदन में नहीं पहुंचा। सदन में सभी कुर्सियां खाली थी और कार्रवाई शुरू न हो सकी। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

मालूम हो कि प्रखंड पंचायत समिति में 28 सदस्य हैं, अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने के लिए कम से कम 15 सदस्यों की आवश्यकता थी। इस तरह से नियमानुसार अब एक वर्ष तक कोई भी सदस्य प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता है।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

अविश्वास प्रस्ताव पेश करनेवाले 15 सदस्य नहीं पहुंचे, समर्थकों ने मनाया जश्न

29 दिसंबर को 28 में से 15 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के लिए आवेदन दिया गया था। क्षेत्र के दावां पंचायत के भाग संख्या 17 के पंचायत समिति सदस्य कमलेश कुमार यादव विपक्षी गुट का नेतृत्व कर रहे थे। बैठक में विपक्ष का एक भी सदस्य का नहीं पहुंचाना चर्चा का विषय बना रहा। इधर,अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद प्रमुख और उप प्रमुख के समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के बीच जीत का जश्न मनाया।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!