Ara Axis Bank Robbery: आर शहर के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक डकैती कांड का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। डकैती में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- हाइलाइट :
- अंतरराज्यीय निरंता ग्रुप के सदस्यों ने डाला था बैंक में डाका, एक अपराधी गिरफ्तार
- लूटपाट के बाद भागने के दौरान सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया अपराध कर्मी
- गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर बैंक डकैती में इस्तेमाल बाइक पटना जिले से बरामद
- डकैती में शामिल थे सारण, समस्तीपुर और वैशाली के अपराधी, स्थानीय दो लोग थे लाइनर
- गिरोह के मुख्य सरगना और लाइनर सहित अन्य अपराधियों की तलाश में चल रही छापेमारी
- एसपी बोले: गिरफ्तारी नहीं होने पर अपराधियों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई
खबरे आपकी
Ara Axis Bank Robbery: आर शहर के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक डकैती कांड का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। डकैती में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर डकैती में इस्तेमाल बाइक भी पटना जिले से बरामद कर ली गयी है। गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सन्नी कुमार है। उसने डकैती में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है। घटना में शामिल अपराधियों का नाम भी बताया है।
अंतरराज्यीय निरंता ग्रुप द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। उनमें वैशाली, सारण और समस्तीपुर के अपराधी शामिल हैं। लाइनर के रूप में दो स्थानीय लोगों को चिन्हित किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को एक्सिस बैंक से करीब 17 लाख की डकैती की गयी थी। उस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा तकनीकी सूत्र व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी।
इस क्रम में शनिवार को सारण पुलिस द्वारा दरियापुर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गोपाल गंज में लूट पाट कर भाग रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में शामिल सन्नी कुमार की ओर से पूछताछ में आरा के एक्सिस बैंक डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की गयी। उसके बाद भोजपुर पुलिस द्वारा उसे आरा लाया गया। उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
एसपी ने बताया सन्नी कुमार सहित तीन-चार अपराधियों की पहले भी पहचान कर ली गयी थी। उनके घरों पर छापेमारी भी की गयी थी। अन्य सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। उसके लिए एक टीम बाहर जमी है। गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जायेगी। छापेमारी टीम में सदर इंस्पेक्टर के अलावा नवादा थानाध्यक्ष, दारोगा चंदन कुमार डीआईयू के अफसर और जवान शामिल थे।