आरा शहर के कतीरा स्थित एक्सिस बैंक में डकैती की जांच करने डीआईजी नवीन चंद्र झा गुरुवार की शाम आरा पहुंचे । उन्होंने पुलिस ऑफिस में एसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर घटना और अबतक की कार्रवाई की समीक्षा की।
Ara Axis Bank Robbery: एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार सुबह 10.15 बजे आरा एक्सिस बैंक में 5 अपराधी हथियार के साथ अंदर घुस गए। उन्होंने बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर काउंटर पर रखे करीब 16 लाख रुपये लेकर महज 4 मिनट के अंदर फरार हो गए।
TIWARI GANG : समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और नवादा सहित अन्य जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तिवारी गिरोह के सदस्य मोटा माल मारने की फिराक में आरा आये थे।
Bhojpur Bank Robbers: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने आम लोगों से अनुरोध किया है की अपराधियों की पहचान करने में पुलिस की मदद करे। मदद करने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी और उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
Axis Bank Robbery: बैंककर्मियों को लगा था कि अपराधी अंदर छुपे हैं। उस आधार पर कर्मियों की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी थी कि अपराधी बैंक के अंदर ही मौजूद हैं। कहा गया था कि लुटेरों को बैंक में बंद कर दिया गया है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बैंक पहुंची और गिरफ्तार करने जुगत में लगी रही।
Axis Bank Ara :आरा के पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड में भोजपुर पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने बैंक लूट कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
Recent Comments