Tuesday, May 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरविजयोत्सव को ले भोजपुर डीएम व एसपी ने लिया जगदीशपुर किले का...

विजयोत्सव को ले भोजपुर डीएम व एसपी ने लिया जगदीशपुर किले का जायजा

Jagdishpur Fort: वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाने को लेकर भोजपुर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नीरज कुमार सिंह ने रविवार को वीर कुंवर सिंह किला मैदान जगदीशपुर का जायजा लिया

Jagdishpur Fort: वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाने को लेकर भोजपुर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नीरज कुमार सिंह ने रविवार को वीर कुंवर सिंह किला मैदान जगदीशपुर का जायजा लिया।

  • हाइलाइट :- Jagdishpur Fort
    • डीएम ने विजयोत्सव की पूरी जानकारी ली
    • बेहतर सफाई कराने का डीएम ने दिया निर्देश

आरा/जगदीशपुर: वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाने को लेकर भोजपुर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी नीरज कुमार सिंह ने रविवार को वीर कुंवर सिंह किला मैदान जगदीशपुर का जायजा लिया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव राजकीय समारोह के तहत मनाया जाता है। इसी दौरान किला मैदान पहुंच विजयोत्सव की तैयारी पर भी वर्क आउट कर अधिकारियों को निर्देश दिये।

Election Commission of India
Election Commission of India

जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि डीएम उस दिन ध्वाजारोहण, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन सहित सभी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रभातफेरी निकाली जायेगी। डीएम ने साफ-सफाई सहित अन्य तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिये हैं। किला संग संग्रहालय व मैदान के सभी ओर घूमकर डीएम ने विजयोत्सव की पूरी जानकारी ली है।

इस अवसर पर भोजपुर डीडीसी विक्रम विरकर, जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी थे।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

अंग्रेजी सेना के विरुद्ध 1857 की क्रांति के नायक कुंवर सिंह

सर्व विदित है की 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 को बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम बाबू साहबजादा सिंह था। वह प्रसिद्ध शासक भोज के वंशजों में से थे। कुंवर सिंह 1857 की क्रांति के ऐसे नायक थे। जिन्होंने अपनी छोटी-सी रियासत की सेना के दम पर आरा से लेकर रोहतास, कानपुर, लखनऊ, रीवां, बांदा और आजमगढ़ तक में अंग्रेजी सेना से निर्णायक लड़ाइयां लड़ीं और कई जगहों पर जीत हासिल की।

पढ़ें :- जगदीशपुर की ताजा खबर , Jagdishpur के ब्रेकिंग न्यूज in hindi

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!