Avagila News: भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के अवगिला गांव स्थित सोन नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
- हाइलाइट :- Avagila News
- सहार थाना क्षेत्र के अवगिला गांव स्थित सोन नदी घाट पर रविवार की शाम घटी घटना
- पुलिस ने युवक के शव का आरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा: भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के अवगिला गांव स्थित सोन नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत छात्रा टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी मो.वकील कुरैशी का 22 वर्षीय पुत्र याकूब कुरैशी उर्फ मुन्ना है। वह दसवीं कक्षा का छात्र था।
इधर, मृत छात्र के पिता मो.वकील कुरैशी ने बताया कि तीन माह पूर्व वह सहार थाना क्षेत्र के अवगिला गांव अपनी बहन तबस्सुम परवीन के ससुराल घूमने गया था। उसकी बहन ने उसे घर पर ही उसे रोक लिया था। रविवार की शाम वह गांव के कुछ लड़कों के साथ अवगिला गांव स्थित सोन नदी के किनारे गया था। इसके के बाद वह सोन नदी में नहाने लगा। सोन नदी में पानी अधिक गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। इसके बाद उनकी बेटी द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गई।
सूचना पाकर परिजन अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद उसके शव को सोन नदी से बाहर निकल गया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
बताया जाता है कि मृत छात्र अपनी दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर था। वह अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। मृत छात्र के परिवार में सिर्फ दो बहन नसीबुल निशा एवं तबस्सुम परवीन है। छात्र की मां तैयब खातून की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो गई थी। घटना के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया है। उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।