Monday, May 20, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआसामान से बरस रही आग, बढ़ते तापमान में लापरवाही पड़ सकती है...

आसामान से बरस रही आग, बढ़ते तापमान में लापरवाही पड़ सकती है भारी

Heat wave protect: भोजपुर जिले में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पार होते ही दोपहर के समय आसामान से आग सी बरस रही है।

Heat wave protect: भोजपुर जिले में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पार होते ही दोपहर के समय आसामान से आग सी बरस रही है। भीषण गर्मी की वजह से लोग लू की चपेट में आ रहे हैं।

  • हाइलाइट :- Heat wave protect
    • लू और बढ़ते तापमान से बचाव को जारी एडवाइजरी

आरा: भोजपुर जिले में पारा 41 डिग्री सेल्सियस पार होते ही दोपहर के समय आसामान से आग सी बरस रही है। भीषण गर्मी की वजह से लोग लू की चपेट में आ रहे हैं। शहर व गांवों की गलियों में दोपहर के समय सन्नाटा पसर जाता है। सड़कों पर भी बाइक सवार निकलने से बच रहे हैं।

Election Commission of India
Election Commission of India

शनिवार की दोपहर बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंचा तो लोग धूप व गर्मी से अकुलाते नजर आए। शहर व गांवों में लोग खुद को लू से बचाने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। दोपहर में काम से निकल रहे लोग लू की चपेट में आ रहे हैं।

गर्मी की वजह से लोगों को चक्कर महसूस हो रहे हैं और सिर व आंखों में हल्का दर्द भी महसूस हो रहा है। चिकित्सक लगातार लोगों को दोपहर के समय घर या फिर कार्यालयों में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। आवश्यक कार्य होने पर लोगों को बदन ढककर निकलने की सलाह दी जा रही है।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow
  • लू और बढ़ते तापमान से बचाव को जारी एडवाइजरी
    • जहां तक हो सके घर में रहें
    • बाहर निकलने की स्थिति में चेहरा, हाथ आदि को ढंक कर निकलें
    • खाली पेट कभी भी बाहर नहीं निकलें
    • मौसमी रसदार फलों और हरी सब्जियों को नियमित आहार में शामिल करें
    • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
    • हीट स्ट्रोक जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल चिकित्सक से मिलें
    • ओआरएस का सेवन करें
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!