Voter Awareness Rally – Isadhi Bazaar: ईसाढ़ी बाजार जागरूकता रैली में एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष, आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों ने वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
- हाइलाइट :-Voter Awareness Rally – Isadhi Bazaar
- ईसाढ़ी बाजार पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
- 1 जून को क्या करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे
- छोड़ कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
- वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज निभाना है
- मतदान केंद्र जाएंगे, लोकतंत्र की शक्ति बढ़ाएंगे
- जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है
- मतदान है आपका अधिकार-इसे वोट डाल कर करो स्वीकार
- मिल- जुल कर वोट डालने जाएं , देश के लिए अपना फर्ज निभाएं
आरा/जगदीशपुर: स्वीप अंतर्गत जगदीशपुर अनुमंडल के ईसाढ़ी बाजार में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में सीडीपीओ, थानाध्यक्ष, आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें एवं हर एक मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने हिस्सा ली। जागरूकता रैली में जीविका के दीदियों ने नारों के द्वारा लोगों से मताधिकार करने का अपील की। 1 जून को क्या करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे, मिल- जुल कर वोट डालें, देश के लिए अपना फर्ज निभाएं, मतदान है आपका अधिकार-इसे वोट डाल कर करो स्वीकार। मतदान केंद्र जाएंगे, लोकतंत्र की शक्ति बढ़ाएंगे। छोड़ कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज निभाना है। जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, आदि नारों के द्वारा सभी को जागरूक की।
इस दौरान एसडीएम व् एसडीपीओ ने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता रैली के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों अन्य स्वयं सहायता समूहों के द्वारा मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वही प्रत्येक बूथ पर घर भ्रमण कर 1 जून को मत देने की अपील की जा रही है।