Voting percentage: आरा लोकसभा क्षेत्र के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत विधानसभा वार सामने आ गया है।
- हाइलाइट :- Voting percentage
- सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी है
- पहले 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है
बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान जारी है। पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारे लगी हैं। मतदान के लिए सभी मतदाता घर से निकल रहे हैं। आरा लोकसभा क्षेत्र के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत विधानसभा वार सामने आ गया है।
आरा लोकसभा क्षेत्र विधानसभा वार पहले 2 घंटे का वोटिंग प्रतिशत
192-संदेश-13.84
193-बडहरा-10.11
194-आरा-4.25
195-अगिआंव(अजा)-8.05
196-तरारी-7.02
197-जगदीपुर-11.06
198-शाहपुर-10.2
कुल औसत-9.32