Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाडीआरएम ने रेल अधिकारियों के साथ बिहिया स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम ने रेल अधिकारियों के साथ बिहिया स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम जयंत चौधरी ने रविवार को स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों के साथ बिहिया स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर के समीप हो रहे कार्यों को देखा। इसके बाद स्टेशन पर लगे स्टॉल पर रेट चार्ट, पानी, बिजली सहित अन्य की बारीकी से जानकारी हासिल की।

DRM inspected Bihiya station: डीआरएम जयंत चौधरी ने रविवार को स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों के साथ बिहिया स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर के समीप हो रहे कार्यों को देखा।

  • हाईलाइट : DRM inspected Bihiya station
    • स्टेशन परिसर, स्टॉल और पैनल कक्ष का निरीक्षण

आरा/बिहिया: दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने रविवार को बिहिया स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, स्टॉल और रेल ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि डीआरएम बिहिया स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सूर्य मंदिर के समीप हो रहे कार्यों को देखा। इसके बाद स्टेशन पर लगे स्टॉल पर रेट चार्ट, पानी, बिजली सहित अन्य की बारीकी से जानकारी हासिल की। इस दौरान पैनल में पहुंच सेफ्टी से संबंधित जानकारी स्टेशन प्रबंधक रामजीत सिंह से ली।

डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर बैठने वाली सीट पर शेड का निर्माण होगा। साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर एक-दो पर शेड बनेगा। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने बताया कि यह रूटिंग निरीक्षण है। बिहिया में मकान टूटने के सवाल पर कहा कि डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट बन रही है। अभी किसी की कोई क्षति नहीं होगी। डीपीआर तैयार हो रही है। इसके बाद ही कोई निर्णय होगा।

मौके पर सीनियर डीएसटी रजनीश कुमार, सीनियर डीईएन संतोष कुमार, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, डीसीएम प्रवीण कुमार, पीआरओ पृथ्वी राज, गति शक्ति अधिकारी प्रतीक रस्तोगी, आरपीएफ एएसआई गुड्डू, प्रधान आरक्षी एके मिश्रा सहित कई थे।

पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण कार्य का रास्ता साफ

बिहिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 23.13 करोड़ रुपए से लगभग दो माह से बंद पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। अब दो दिनों में इसे चालू कर दिया जायेगा। बिहिया स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी से उक्त फुट ओवरब्रिज के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग के साथ पार्क का भी निर्माण होगा।

सिटी सेंटर के रूप में इसका विकास होगा। शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, फूड प्लाजा, चिल्ड्रेन प्ले एरिया सहित कई सुविधाएं होंगी। यात्रियों की सहूलियत को लेकर अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, वेटिंग एरिया, दिव्यांगों को अनुकूल सुविधाएं दी जायेंगी

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular