Tuesday, October 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsआरा-बक्सर फोरलेन पर दो टैंकरों की टक्कर में गैस रिसाव से लगी...

आरा-बक्सर फोरलेन पर दो टैंकरों की टक्कर में गैस रिसाव से लगी आग

आरा-बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर के निकट एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें एक गैस टैंकर ने पानी का छिड़काव कर रही टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी।

Road Accident Near Kundeshwar: आरा-बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर के निकट एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें एक गैस टैंकर ने पानी का छिड़काव कर रही टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी।

  • हाइलाइट : Road Accident Near Kundeshwar
    • गैस टैंकर के रिसाव से लगी आग में चालक गंभीर रूप से झुलस गया
    • चालक को टैंकर से सुरक्षित बाहर निकाल पुलिस ने कराया इलाज

Road Accident Near Kundeshwar: आरा-बक्सर फोरलेन पर कुंडेश्वर के निकट एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें एक गैस टैंकर ने पानी का छिड़काव कर रही टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप गैस टैंकर के रिसाव से आग लग गई, आग की चपेट में आने से चालक गंभीर रूप से झुलस गया। जख्मी चालक यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव का निवासी हैं

khabreapki.com - khabre apki
khabreapki.com

इस घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के त्वरित कारवाई में 112 के अफसर सहदेव प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने चालक को टैंकर से सुरक्षित बाहर निकालने के साथ तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें यूपी के चंदौली लेकर चले गये।

khabreapki.com - khabre apki
khabreapki.com

इधर, जख्मी चालक के भाई संजय यादव ने बताया कि उनका भाई गैस टैंकर को पटना से लेकर लौट रहे थे। वापसी के दौरान, फोरलेन पर खड़ी पानी देने वाली टैंकर अचानक उनके सामने आ गई। संजय यादव का कहना है कि ब्रेक फेल होने के कारण गैस टैंकर ने संतुलन खो दिया और टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद गैस का रिसाव हुआ, जिसने आग पकड़ ली। दुर्घटना के बाद दोनों टैंकर क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

- Advertisment -
Dpawali-2014
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
Dpawali-2014
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali

Most Popular

Don`t copy text!