Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़दिवाली विथ माई भारत कार्यक्रम के तहत चला स्वच्छता अभियान

दिवाली विथ माई भारत कार्यक्रम के तहत चला स्वच्छता अभियान

आरा की महापौर इंदु देवी ने कहा कि दिवाली विथ माई भारत कार्यक्रम समाज के सभी तपके के लोगों को जोड़ता है।

Diwali with My Bharat: आरा की महापौर इंदु देवी ने कहा कि दिवाली विथ माई भारत कार्यक्रम समाज के सभी तपके के लोगों को जोड़ता है।

  • हाइलाइट : Diwali with My Bharat
    • समाज के सभी वर्गों को जोड़ता है दिवाली विथ माई भारत कार्यक्रम-इंदू देवी
    • समय-समय पर चलना चाहिए स्वच्छता अभियान-प्रेम पंकज उर्फ ललन

Diwali with My Bharat: आरा शहर के जेपी स्मारक के समीप मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, भोजपुर एवं कैट बिहार के सहयोग से दिवाली विद माई भारत” की पहली वर्षगांठ पर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 28 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान कार्यक्रम ‘दिवाली विथ माई भारत’ का शुभारंभ महापौर इदू देवी एवं वार्ड नंबर 21के पार्षद जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

इस मौके पर महापौर इंदु देवी ने कहा कि यह दिवाली विथ माई भारत के साथ कार्यक्रम एक अद्भुत पल है, जो समाज के सभी तपके के लोगों को जोड़ता है। कैट भोजपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि इस तरह के स्वच्छता अभियान समय-समय पर चलने चाहिए। खासकर त्योहारों के अवसर ऐसा कार्यक्रम निश्चित रुप से होना चाहिए, जिससे नागरिक सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ लोगों में अपने पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े।

जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने कहा कि माई भारत के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं के साथ-साथ विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को भी जोड़ा जाए, जिससे माई भारत एक सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में उभर कर आ पाए। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा मंडल के सदस्य एवं युवा स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ आम नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ का उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस मौके पर वार्ड पार्षद राहुल चौरसिया, चंदन कुमार, अनिल सिंह, बबलू सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ नेहरू युवा केंद्र, भोजपुर बिहार के जिला युवा अधिकारी सुश्री निकिता सिंह एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विश्वनाथ प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर कुमार मंगलम पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं अमलेश भी उपस्थित रहे। बता दें कि बिहार राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम कैट एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना (बिहार) के संयुक्त नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular