Bhojpur DM Tanay: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।
- हाइलाइट : Bhojpur DM Tanay
- पंचायत में खेल का मैदान, स्कूलों में असैनिक कार्य,आगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जो मुख्यतः विद्युत विभाग,समाज कल्याण विभाग,पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,जीविका,स्वास्थ्य विभाग,योजना विभाग,डीआरसीसी,कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि से संबंधित थे।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, स्कूलों में असैनिक कार्य,आगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को WPU एवं WSP के निर्माण में तेजी लाने को कहा।
समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के क्रम में UDID कार्ड के निर्माण की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी दिव्यांग पेंशनर को विशेष कैंप लगाकर अविलंब UDID कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण, अनुरक्षक एवं बिजली बिल का भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अविलंव पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,नगर आयुक्त,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे।