Sunday, November 17, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारदुर्व्यवहार से पत्रकार लॉबी नाराज़, जिला प्रशासन के कार्यक्रम का बहिष्कार

दुर्व्यवहार से पत्रकार लॉबी नाराज़, जिला प्रशासन के कार्यक्रम का बहिष्कार

बेगूसराय स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर जिले के पत्रकारों ने जिला प्रशासन के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।

Begusarai journalist lobby angry: बेगूसराय स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर जिले के पत्रकारों ने जिला प्रशासन के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।

  • हाइलाइट : Begusarai journalist lobby angry
    • नाराज पत्रकारों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया

Begusarai journalist lobby angry: जिला प्रशासन बेगूसराय और कला एवं संस्कृति विभाग ने संयुक्त रूप से सिमरिया महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान भव्य गंगा आरती के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। लेकिन पत्रकार लॉबी ख़ासी नाराज़ दिखी।

सिमरिया धाम में शुक्रवार को दीप दीपावली उत्सव के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जिले के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इससे नाराज पत्रकारों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस दिवस कार्यक्रम का वहिष्कार कर दिया। स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जिले के पत्रकारों ने जिला प्रशासन के प्रति अपना विरोध प्रकट किया।

पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को डीएम तुषार सिंगला के संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार के माध्यम जिले के पत्रकारों को अपने प्रकोष्ठ में आने का आग्रह किया। बेगूसराय ज़िले के वरिष्ठ पत्रकारों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम तुषार सिंगला से मुलाकात की। जहां पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यहार मामले की विस्तार पूर्वक चर्चा की।

पत्रकार प्रतिनिधि मंडल में शामिल पवन बंधु सिन्हा ने बताया कि डीएम ने इस मामले पर गहरी खेद प्रकट की। उन्होंने ने कहा कि सिमरिया में तैनात पुलिस कर्मी से चूक हुई है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। साथ ही कहा जिले में अब आगे से प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित होने से पहले अलग से पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि पत्रकारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उन्हें न्यूज कवर करने में कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पांच सदस्य पत्रकार प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ पत्रकार पवन बंधु सिन्हा, हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ स्मित पराग, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार मिश्र, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ कुमार भवेश, खबर विजय कुमार आदि शामिल थे। डीएम से बातचीत के बाद सभी लोग संतुष्ट दिखे।

महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के सामने प्रेस दिवस मनाने वालों में पत्रकार कौनैन अली,जितेंद्र कुमार,जीवेश तरुण,राम कुमार,सुरेंद्र किशोरी,रंजन कुमार,संतोष श्रीवास्तव,राजेश पांडेय, कुमार मनीष,दिनेश कुमार,महफुजूर रशीद,नबी आलम,महफूज आलम,राहुल कुमार,प्रवीण कुमार,प्रशांत कुमार,सिद्धार्थ सुमन,संजीत श्रीवास्तव,मो.सलीम घनश्याम कुमार, हरेराम दास,विनोद कर्ण, आदि शामिल थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular