Shahpur Mission School :वार्षिकोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य अतिथि, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत द्वारा फीता काटकर किया गया।
- हाइलाइट : Shahpur Mission School
- कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य के साथ हुई
- छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर में स्थित निर्मला शिक्षा भवन उच्च विद्यालय (मिशन स्कूल) में शनिवार को वार्षिकोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य अतिथि, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत द्वारा फीता काटकर किया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंच पर विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया, जिसे काफी सराहा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य के साथ हुई, जिसने एक सकारात्मक और दिव्य वातावरण का निर्माण किया। स्वागत गान एवं भाषण के उपरांत मशाल प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम अपने मूर्त रूप धारण करने लगा। इस वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो न केवल मनोरंजक थे, बल्कि शैक्षणिक और सामाजिक संदर्भ में भी महत्वपूर्ण थे।
इस अवसर पर दलीय मार्च पास्ट, प्राकृतिक सुषमा, तथा प्रकृति संरक्षण जैसे कार्यक्रमों ने छात्रों में सामूहिकता का भाव उजागर किया। इसके अतिरिक्त, ‘योग करें स्वस्थ रहें’ जैसे आयोजन ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। ‘छाता पी.टी.’ और ‘झूमते पंखें’ जैसे कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी उल्लेखनीय है कि ‘फन विद बम्बू’ और ‘एरोबिक जुम्बा’ नेशनल सिम्बल्स (राष्ट्रिय-प्रतीक) आदि कार्यक्रम विद्यालय के विभिन्न वर्ग के छात्रों द्वारा पेश किया गया। समय-समय पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा गया, जिसने उनके आत्मविश्वास को और भी बढ़ाया।
इस वार्षिकोत्सव के माध्यम से न केवल छात्रों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया, बल्कि विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भी एक सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित कर, निर्मला शिक्षा भवन उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव सभी उपस्थितों के दिलों में एक सकारात्मक छाप छोड़ी। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।