Arrah gold robbery case: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समीप बुधवार की सुबह सोना लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्वेदन कर लिया।
- हाइलाइट्स: Arrah gold robbery case
- 24 घंटे के अन्दर पुलिस टीम को मिली सफलता, लूटा गया करीब 630 ग्राम सोना बरामद
- कांड में फरार तीन अपराधियों की पुलिस कर रही है तलाश
- नवादा थाना एवं डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
- पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी
Arrah gold robbery case: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समीप बुधवार की सुबह सोना लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्वेदन कर लिया। पुलिस ने इस मामले में लाइनर समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 632 ग्राम लूट गया सोना बरामद कर लिया गया। सभी अपराधियों की गि।।रफ्तारी आरा नगर एवं नवादा इलाके से की गई। इस मामले में तीन अन्य अपराधियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल पडाव मोड भट्ठी निवासी बलीराम प्रसाद का पुत्र अमन कुमार, कोईलवर थाना क्षेत्र के बाग मझौवा सुंदरपुर निवासी सच्चिदानन्द सिंह का पुत्र सचिन कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा कृष्णा नगर निवासी रामजी प्रसाद का पुत्र अमित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी घनश्याम सिंह का पुत्र अंकित कुमार, धरहरा निवासी किशोर कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार एवं इब्राहिम नगर निवासी अरविंद कुमार का पुत्र गोलु कुमार उर्फ राहुल कुमार है।
एसपी राज ने बताया कि पटना जिले के रूपसपुर थाना अंतर्गत धनौत वार्ड नंबर -3 निवासी योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र नागेन्द्र कुमार, जो वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन कश्यप नगर स्थित अपने निजी मकान में रहते हैं। वे 15 जनवरी 2025 को समय करीब 6 बजे (पूर्वाहन) अपने घर से ऑटो द्वारा स्टेशन जा रहे थे। इसी क्रम में जापानी कृषि फार्म के गेट के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों ने ऑटो रोक उन्हें उतार लिया और अपने बाइक पर बलपूर्वक बैठाकर पश्चिमी ओवरब्रिज के रास्ते वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय होते हुए कृषि फार्म के अंदर ले गए। इसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर 630 ग्राम सोने का जेवर एवं 8 हजार रुपये के सोना की अंगूठी छीन लिया। धक्का देकर गिरा दिया तथा वापस उसी रास्ते से भाग निकले।
भुक्तभोगी के अनुसार उक्त जेवर वे बाकरगंज पटना दुकानदार के पास लेकर जा रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधियों ने धमकी दिया कि आरा थाना में केस करेगा, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा आरा नवादा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि सोना लूट कांड के उद्वेदन के लिए मेरे दिशा-निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें नवादा थाना पुलिस एवं डीआईयू के अफसर शामिल थे। टीम ने उक्त कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी सहयोग एवं परंपरागत अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 6 अभियुक्त को लूटे गये सोने के जेवर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें लाइनर भी शामिल है।
अबरपुल निवासी अमन ने किया था लाईनर का काम: सोना लूट कांड में पुलिस के हत्थे चढे़ अबरपुल निवासी अमन कुमार ने लाइनर का काम किया था। एसपी ने पूर्व में भी इस तरह की दो-तीन घटनाएं घटित हुई है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष पहले भी लूट की एक घटना कारित करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। लाइनर अमन ने स्वीकार किया कि कारीगर के माध्यम से उन लोगों को पहले जानकारी प्राप्त हो जाती थी सोना लेकर कौन व्यक्ति आने-जाने वाला है, जिसके बाद वह घटना को अंजाम दे देते हैं।
लूटे गये सोना को पटना में करते थे डिस्पोज: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई अहम जानकारियां दी है, उन्होंने बताया कि लोग लूट गए सोने को डिस्पोज करने का काम पटना में जाकर किया जाता था। इसकी जानकारी प्राप्त की जारी है, जो भी लोग लूट गए सोने को खरीदते थे, उन्हें भी इस केस में आरोपित किया जाएगा इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
एसपी बोले: टीआईपी परेड कराकर अपराधियों को दिलाई जाएगी सजा: सोना लूट कांड में शामिल अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने एवं तीन अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी राज ने बताया कि जल्द ही इस मामले में टीआईपी परेड की जाएगी, ताकि अपराधियों की पहचान कराकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। एसपी ने बताया कि इस कांड में तीन अन्य अपराधी फरार चल रहे हैं। उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।