Sumit Ojha Arrested : आरा नवादा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात संकट मोचन नगर मोहल्ले से संदिग्ध स्थिति में कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
- हाइलाइट्स: Sumit Ojha Arrested
- शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझा के सेमरिया गांव निवासी
- उसके पास से दो गोली और दो मोबाइल बरामद
आरा: नवादा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात संकट मोचन नगर मोहल्ले से संदिग्ध स्थिति में कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझा के सेमरिया गांव निवासी सुमित ओझा है। उसके पास से दो गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात थाने को सूचना मिली की संकट मोचन नगर में कुछ लड़के हथियार लहरा रहे हैं। इस आधार पर नवादा थाने की पुलिस तुरंत पहुंची और संदिग्ध स्थिति में एक लड़के को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इससे गोलियों के साथ रात में घूमने के कारणों के बारे में सघन पूछताछ की जा रही है।