Case of Rape Jagdishpur: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के एक गांव में खेत में पटवन करने गई एक किशोरी से मनचलों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
- हाइलाइट्स: Case of Rape Jagdishpur
- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की शनिवार की दोपहर की वारदात
- किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी अस्पताल
- एफएसएल की टीम ने भी जांच में जुटी, साक्ष्य संग किशोरी का कपड़ा किया बरामद
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के एक गांव में खेत में पटवन करने गई एक किशोरी से मनचलों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। रेप के बाद शिकायत करने पर मनचलों द्वारा किशोरी की मां से नोंक-झोंक भी की गयी यह घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
किशोरी की मेडिकल जांच कराने के साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही। एफएसएल की टीम भी पहुंची और अपने स्तर से मामले की तफ्तीश की। टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए और किशोरी के कपड़े भी जब्त किए गए हैं। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
दुष्कर्म करने का आरोप बगल के गांव के दो लड़कों पर लगाया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 13 वर्षीया किशोरी रविवार की दोपहर बगल के गांव के खेत में पटवन करने गई थी। वहां उसे अकेला पाकर दो मनचलों द्वारा उसके साथ जबरदस्ती की गयी।
घर लौटकर किशोरी द्वारा अपने परिजनों से इसकी शिकायत की गयी, तो सोमवार को उसकी मां शिकायत लेकर आरोपितों के घर पहुंची। वहां दोनों युवक उनसे भिड गये और नोंक-झोंक करने लगे। उसके बाद किशोरी अपनी मां जगदीशपुर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी गई और पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच करने के लिए आरा भेज दिया गया ।