Talent search competition: मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के निदेशक हरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू भैया ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शामिल बच्चों में से पहले 30 अव्वल आए छात्र-छात्राओ को प्राथमिकता दी जाएगी।
- हाइलाइट्स:Talent search competition
- प्रतियोगिता में वर्ग दस के छात्र व छात्राएं ही शामिल होंगे
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड-02 स्थित मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर द्वारा नौ मार्च को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से कक्षा दस के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जिससे उन्हें अपनी शैक्षणिक क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु पंजीयन शुल्क के रूप में मात्र 21 रुपये का मामूली शुल्क निर्धारित किया गया है।
इस प्रतियोगिता का लक्ष्य, जैसा कि संस्थान के निदेशक हरेंद्र कुमार उर्फ पिंटू भैया ने बताया की वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के तहत क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं के लिए 100 अंकों का प्रश्न पत्र, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, रीजनिंग और एसएसटी जैसे विषयों को शामिल किया गया है, जो छात्रों के बहुमुखी ज्ञान का परीक्षण करेगा। शीर्ष 30 छात्र- छात्राओ को प्राथमिकता दी जाएगी।
कई शिक्षाविद, समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने पिंटू भैया द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता को एक सराहनीय पहल बताया। कहा की इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।