Criminal CCTV Footage – Ara: आरा शहर के शीशमहल तनिष्क शोरूम डकैती कांड मामले में शामिल दो अपराधी आरण्य देवी मंडी के रास्ते से होकर डाका डालने गये थे।
- हाइलाइट्स:Criminal CCTV Footage – Ara
- तनिष्क कांड के दो आरोपी आरण्य देवी मंडी के रास्ते से होकर गये थे डाका डालने
- वायरल सीसीटीवी फुटेज में बाइक से जाते दिख रहे है दोनों अपराधी
आरा: शहर के शीशमहल तनिष्क शोरूम डकैती कांड मामले में शामिल दो अपराधी आरण्य देवी मंडी के रास्ते से होकर डाका डालने गये थे। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चल रहा है की घटना के दिन 10 बजकर 14 मिनट पर अपराधी बाइक द्वारा आरण्य देवी मंडी के रास्ते शीशमहल चौक की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।
बाइक के आगे बैठा अपराधी सिर में हेलमेट पहना हुआ है। जबकि उसके पीछा बैठा अपराधी बिना हेलमेट का है। उसने चलती बाइक से माता का दर्शन कर हाथ जोड़ा। इसके बाद दोनों अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए तनिक शोरूम के पास गये।
बता दें कि करीब सात की संख्या में हथियारबंद अपराधी 10 बजकर 30 मिनट पर तनिष्क शोरूम में प्रवेश करते हैं। 10 बजकर 39 मिनट पर डकैती की घटना को अंजाम देकर बाहर निकल जाते हैं। घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटी पुल के पास आमना-सामना हो गया। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बाइक सवार दोनो अपराधी को गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से हथियार, कारतूस और लूटा गया 70 फीसदी ज्वेलरी बरामद किया।