Allen Cooper shop in Ara: पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि इस तरह के शॉप खुलना विकास का परिचायक है। इससे आरा शहर तथा आसपास के लोगों को खरीदारी में काफी सहूलियत होगी।
- हाइलाइट्स:Allen Cooper shop in Ara
- आरा शहर के नवादा में एलन कूपर के शाॅप का हुआ उद्घाटन
- इस शाॅप में मेंस वियर के जुते विभिन्न रेंज में उपलब्ध रहेंगे: राहुल भट्ट
आरा: शहर के नवादा में एलन कूपर के शाॅप का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि बडहरा की पूर्व विधायक आशा देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, आरा नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर पुष्पा कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि इस तरह के शॉप खुलना विकास का परिचायक है। इससे आरा शहर तथा आसपास के लोगों को खरीदारी में काफी सहूलियत होगी।
शॉप के डायरेक्टर राहुल भट्ट ने बताया कि इस शाॅप में मेंस वियर के जुते विभिन्न रेंज में उपलब्ध रहेंगे। जो ग्राहकों को पसंद आएंगे। इस अवसर पर गुलजारपुर पंचायत के मुखिया गुड्डू प्रसाद, बड़की खडांव पंचायत के मुखिया समरेश सिंह, युवा नेता सुशील टाईगर, मोनू कुशवाहा, छात्र नेता प्रियांशु कुशवाहा, कुंदन शर्मा, आशुतोष कुमार, वैभव सुल्तान, देव कुमार राय, शिव कुमार राय, रविरंजन राय, आशुतोष राज, अभिषेक सिंह, रंजन सिंह, राहुल रॉय, लवकुश यादव आदि मौजूद थे।