CM Nitish – ACS Siddharth: पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने छोटे गमले में लगा एक पौधा मुख्यमंत्री को भेंट किया। लेकिन उन्होने गमला हाथ में लेने के बजाय एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया।
- हाइलाइट्स:CM Nitish – ACS Siddharth
- नीतीश कुमार ने ACS एस सिद्धार्थ के सिर पर रखा गमला, वीडियो वायरल
- इससे पहले भी नीतीश कुमार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग भी थोड़ा हैरान रह गए। दरअसल पटना स्थित एलन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने छोटे गमले में लगा एक पौधा मुख्यमंत्री को भेंट किया। लेकिन उन्होने गमला हाथ में लेने के बजाय एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। जिसके बाद थोड़ी देर एसीएस भी हैरान रह गए।
आपको बता दें कार्यक्रम में एस सिद्धार्थ ने परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें एक छोटा गमला भेंट किया था, जिसे सीएम नीतीश ने एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। यह देख कर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित वहां मौजूद अधिकारी अचंभित रह गए।
इससे पहले भी नीतीश कुमार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। हाल में एक वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ खड़े अधिकारी से बात करते और हंसते दिखते हैं। इस दौरान उनके इशारों से सभी लोग हैरान रह गए थे।बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जब पटना में मंच पर नीतीश कुमार उनके पास गए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। ये नजारा देखकर हर कोई चौंक गया था। हालांकि आरके सिन्हा नीतीश कुमार से उम्र में बड़े हैं।
बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी के पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब नीतीश कुमार ने स्व. महावीर चौधरी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाने की बजाय अशोक चौधरी के गले में माला पहना दी थी। और फिर गले लगा लिया था। सदन में बीते दिनों जब डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश कर रहे थे, तो नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को इशारों के जरिए हाल-चाल पूछ रहे थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।