Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारदेशी-विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

देशी-विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

तुलसी यादव भाग निकला,पकड़ा गया बासुदेव प्रसाद

बेटी का प्रसव होने के बाद पत्नी से घुमने जाने की बात अस्पताल से गये थे बुजुर्ग

आरा। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने काफी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि दो धंधेबाज भागने में सफल रहे। पकड़ा गया धंधेबाज नया खवासपुर गांव निवासी बासुदेव प्रसाद है।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार पुलिस को सरैयां निवासी तुलसी यादव के घर में शराब बिक्री की सूचना मिली। इस आधार पर थाना इंचार्ज विजय पांडेय ने पुलिस बल के साथ उसके घर छापेमारी की। तब तुलसी यादव भाग निकला, लेकिन उसके घर से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा बधार स्थित पइन से बरामद हुआ शव

थानाध्यक्ष के अनुसार तुलसी यादव पूर्व में भी जेल जा चुका है। इसी तरह नया खवासपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 30 लीटर देशी शराब के साथ बासुदेव प्रसाद को धर दबोचा। हालांकि उसका एक सहयोगी बलुआ निवासी नंदकिशोर पांडेय पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस दोनों फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

विधायक राहुल तिवारी बोले: पीड़ित परिवार को हर संभव मदद होगी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular