Jiyar Swami – Shahpur: श्री जीयर स्वामी जी महाराज के दर्शन व स्वागत के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिजय सिंह की अगुवाई में श्रद्धालु भक्तजन यज्ञस्थल के आश्रम तक जानेवाले रास्ते के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े थे, हाथों में पुष्प लिए और दृश्य भी ऐसा जैसे मानों प्रकृति स्वयं ही स्वामी जी के स्वागत के लिए आतुर हो।
- हाइलाइट्स:Jiyar Swami – Shahpur
- 11 अप्रैल को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन
- सभी कार्यक्रम जीयर स्वामी जी महाराज के दिशा-निर्देशन में संपन्न होगा
आरा/शाहपुर: भारत के महान मनीषी संत पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य पाद श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का शुभागमन सोमवार की शाम करीब सात बजे शाहपुर-मिश्रवलिया रोड बालपर स्थित यज्ञ स्थल पर हुआ। श्री जीयर स्वामी जी महाराज यहां 12 अप्रैल तक रहेंगे। इस दौरान श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ और अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन सहित सभी कार्यक्रम स्वामी जी के दिशा-निर्देशन में संपन्न होगा।
श्री जीयर स्वामी जी महाराज के दर्शन व स्वागत के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिजय सिंह की अगुवाई में श्रद्धालु भक्तजन यज्ञस्थल के आश्रम तक जानेवाले रास्ते के दोनों ओर कतारबद्ध खड़े थे, हाथों में पुष्प लिए और दृश्य भी ऐसा जैसे मानों प्रकृति स्वयं ही स्वामी जी के स्वागत के लिए आतुर हो। जैसे ही स्वामी जी महाराज ने यज्ञस्थल पर पदार्पण किया, भक्तजनों का जयकारा गूंज उठा। ह्रदय की गहराई से निकली श्रद्धा का उद्घोष ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्वामी जी महाराज के दर्शन के लिए भारी जनसमूह यज्ञ स्थल पर उमड़ पड़ा।
मौके पर यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष शारदानन्द सिंह उर्फ गुड्डू यादव, कोषाध्यक्ष सत्यदेव पांडेय, सचिव शिवपर्शन यादव, समाज सेवी हीरा ओझा, देवदिनेश ओझा, रवि यादव,राकेश यादव, पत्रकार संजय ओझा, विकास पांडेय, पार्षद संजय चतुर्वेदी, मंटू ओझा, मुन्ना तिवारी, बंटी पांडेय, राकेश यादव, निशु राय,सोनू राय, अंकित पांडेय, धन पांडेय, अजाद गुप्ता, रामदुलार यादव, मुन्ना यादव, राजू धानुक, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, प्रतिनिधि भुटेली महतो, वार्ड पार्षद कामेश्वर राज, संजय गुप्ता, हरेन्द्र पंडित, शमशेर बहादुर पांडेय, प्रदूमन पांडेय, दीपक पांडे,मनीष यादव सहित यज्ञ समिति के पदाधिकारी, सदस्य व भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।