Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटअभिलाष एवेंजर्स ने रॉकी रॉकर्स को हराकर जीता बिहिया चैलेंज कप

अभिलाष एवेंजर्स ने रॉकी रॉकर्स को हराकर जीता बिहिया चैलेंज कप

Bihiya Challenge Cup:खबरे आपकी

खबरे आपकी आरा/बिहिया. नगर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान पर मंगलवार को टी20 एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच रॉकी राकर्स व अभिलाष एवेंजर्स के बीच खोला गया। टॉस जीतकर रॉकी राकर्स की टीम ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया।

Bihiya Challenge Cup:टी20 मैच में जमकर बरसे चौके-छक्के

पहले बैटिंग करते हुए अभिलाष एवेंजर्स की टीम ने छोटू के ताबड़तोड़ 78 रन व रंजीत के 56 रनों की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी रॉकी राकर्स की टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 15.4 ओवरों में 186 रन पर ऑल आउट हो गयी और इस तरह अभिलाष एवेंजर्स की टीम ने मैच को 77 रनों के विशाल अंतर से जीत कर बिहिया चैलेंज कप पर कब्जा जमा लिया।

अभिलाष एवेंजर्स ने रॉकी रॉकर्स को हराया

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटू को मिला. मैच के दौरान विजय आलोक व धनजी ने अम्पायरिंग की भूमिका का निर्वहन किया तो वहीं पवन गुप्ता व कमलेश राय ने शानदार कमेंट्री कर दर्शकों में जोश बनाये रखा. मैच का उद्घाटन जवाहर लाल स्वर्णकार ने किया. मैच के प्रायोजक जीएन स्पोर्स्ट्स व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular