Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसिकरहटा थाना के समीप दुर्घटना: बाइक सवार दो युवक की मौत

सिकरहटा थाना के समीप दुर्घटना: बाइक सवार दो युवक की मौत

Accident near Sikarhata police station:अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई, दो दोस्त की मौत

बिहार/आरा: भोजपुर के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा थाना के समीप बुधवार की देर रात अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। इलाज के दौरान पीरो अस्पताल में दोनो ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

Accident near Sikarhata police station:नावाडीह बारात से देर रात लौट रहे थे घर

Accident near Sikarhata police station

जानकारी के अनुसार मृतकों में सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी जितेंद्र कुमार राय का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं उसका दोस्त चौरी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी कृष्णा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ गुड्डू कुमार है। मृतक अमित कुमार आईटीआई एवं विकास कुमार बीए पार्ट वन का छात्र था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सिकरहटा थाना के समीप बुधवार की देर रात घटी घटना

खबरे आपकी इधर, मृतक अमित कुमार के चाचा विकास कुमार ने बताया कि वह दोनों बाइक से बागर गांव निवासी मो.रसूल के पुत्र एवं अपने दोस्त मो. इमरान का बारात गांव से ही स्थानीय थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव गए थे। जब वह दोनों बाइक से देर रात वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच सिकरहटा थाना के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण उन्होंने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular