Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
HomeNewsताक-झाक करने का आरोप लगाकर अधेड़ को पीटा

ताक-झाक करने का आरोप लगाकर अधेड़ को पीटा

Sakddi Bhojpur-कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में रविवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी (Sakddi Bhojpur) गांव में रविवार की सुबह छत पर चढ़कर ताक-झाक करने का आरोप लगाकर एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे वह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जख्मी अधेड़ का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ सकड्डी गांव निवासी स्व.अयोध्या भगत के 52 वर्षीय पुत्र अमरनाथ भगत है। इधर, जख्मी अमरनाथ भगत में बताया कि वह अपने छत पर चढ़ कर सहजन की डाल काट रहा था। इस दौरान पड़ोसी के द्वारा छत पर चढ़कर आंगन में ताक-झाक करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। देखते ही देखते बहुत पड़ गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के युवकों द्वारा अधेड़ की पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़े :- चिकेन बनी फांसः गले में हड्डी अटकने से गयी युवक की जान

पढ़े :- लाइनर गिरफ्तार : एसपी बोले: हत्या के पीछे जेल में बंद रंजीत चौधरी की साजिश

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular