Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारडुमरांव के नए थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर कर दिया केस...

डुमरांव के नए थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर कर दिया केस का उद्भेदन

Dumraon SHO Shambhu Bhagat: बक्सर जिले के डुमरांव थाना पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले का महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर चोरी के तीन मवेशियों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

Dumraon SHO – Shambhu Bhagat: बक्सर जिले के डुमरांव थाना पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले का महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर चोरी के तीन मवेशियों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट : Dumraon SHO – Shambhu Bhagat
    • थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने तीन मवेशियों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया
    • एक बोलेरो पिकअप, 65 हजार नकद रुपए तथा तीन मोबाइल फोन भी जब्त

बक्सर/डुमरांव : बक्सर जिले के डुमरांव थाना पुलिस ने पशु चोरी के एक मामले का महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर चोरी के तीन मवेशियों के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बोलेरो पिकअप, 65 हजार नकद रुपए तथा तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मवेशी चोरी के चंद घंटों के अंदर ही चोरों ने मवेशियों को बेच दिया था तथा पशु तस्कर उक्त मवेशियों को रानीसागर (भोजपुर) में खपाने की फिराक में थे। लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।

रविवार को स्थानीय थाना परिसर में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। डीएसपी ने बताया कि पशु चोरों ने शनिवार की रात स्थानीय थाना के पीछे स्थित अंगद के डेरा निवासी मोहन पासवान की तीन भैंस और एक भैंसा की चोरी कर ली थी। पीड़ित ने इस संबंध में कांड संख्या 213/24 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस मामले में थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आगे की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस टीम ने कुछ ही घंटो में एक बोलेरो पिकअप पर लदी चोरी की तीन भैंस डुमरांव राजवाहा नहर के पास बरामद करने के साथ ही तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर इस मामले में शामिल दो अन्य चोरों को भी पकड़ा गया। उनके पास से 65 हजार रुपए, दो स्क्रीन टच व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार चोरों में नया भोजपुर निवासी सद्दाम खां पिता स्व. निजाम खां, सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव निवासी रोहित नट पिता स्व. अनिल नट, इसी गांव के शोबरात नट पिता स्व. मदारी नट, तिलक राय के हाता ओपी के बड़का राजपुर गांव के शत्रुघ्न राम पिता स्व. बालकिशुन राम और स्थानीय नगर के साफाखाना रोड स्थित अनुसूचित बस्ती निवासी रामकुमार राम पिता स्व. रामविलास राम को गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि सभी पशु चोर शातिर है तथा उनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में चोरों ने पूर्व में भी पशु चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। प्राथमिकी दर्ज और पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। इधर शहर में इस बात की चर्चा है कि स्थानीय थाना में योगदान के साथ ही नए थानाध्यक्ष ने अपराधियों पर नकेल करना शुरू कर दिया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular