Paharpur-गांव में डायरिया के दो ही एक्टिव केस, स्थिति नियंत्रण में
खबरे आपकी आरा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने शनिवार को गडहनी प्रखंड के डायरिया प्रभावित पहरपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की तथा इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पढ़ें- भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और वानर भोज
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने बताया कि पहरपुर गांव में मात्र दो बच्चो की डायरिया से मौत हुई थी। इसमें एक मौत पिछले शनिवार तथा दूसरा मौत सोमवार को हुआ था। अन्य चार की मौत विभिन्न बीमारियों जैसे निमोनिया, ग्लैंड टीवी, यूरिन ऑब्स्ट्रक्शन और बुखार से हुई है। उनकी मौत 15 से 30 दिन पूर्व हुई है। पढ़ें- आरा में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो को मारी गोली, दुकानदार की मौत
वर्तमान में Paharpur गांव में अंजनी कुमारी और रिंकी कुमारी पिता गणेश राम दो ही डायरिया से पीड़ित हैं। उनकी स्थिति नियंत्रण में हैं। पहरपुर गांव में एक मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, दो आशा कार्यकर्ता दवा के साथ कार्यरत हैं। इस मौके पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. अर्पणा झा भी मौजूद रही।
पढ़ें- भोजपुर में नहर से मिला बोरे में बंद किशोरी का शव, हत्या की आशंका