Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsकोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो से अपने घरों में ही छठ...

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगो से अपने घरों में ही छठ करने की अपील

Chhath Puja – डीएम और एसपी ने छठ पूजा समितियों के साथ की बैठक 

पूजा समितियों को छठ पर्व को लेकर दिया गया निर्देश

Chhath Puja आरा। छठ पर्व के तैयारी को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा छठ पूजा समितियों के साथ बैठक की गयी एवं निम्नांकित निर्देश दिये गये। पूजा समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से लोगों के बीच यह प्रचार-प्रसार करें कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने घरों में ही छठ पूजा करें।

  • छठ महापर्व के आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे।
  • छठ घाटों में पानी की गहराई का आकलन करते हुए बैरिकेडिंग करायेंगे।
  • छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
  • छठ घाटों पर महिला-पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध पूजा समितियों के द्वारा किया गया।

पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया कि छठ घाट पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। छठ पूजा (Chhath Puja) समितियों को निर्देश दिया गया कि छठपर्व के अवसर पर घाटों पर जाने वाले मार्गों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करायेंगे। छठ पूजा समितियों के द्वारा बताया गया कि नहर में पानी कम है। इस संदर्भ में नहर विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अगामी 19 नबम्बर 2020 तक नहर में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Chhath Puja घाटों का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा सदर के साथ संयुक्त रूप से गांगी घाट, क्लकटेरियट घाट, अहिरपुरवा घाट, सपना सूर्य मंदिर घाट, पावरगंज घाट एवं बेलाउर सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को निर्देश दिया गया कि आरा शहरी क्षेत्रों में घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Leh border – भोजपुर के फौजी जवान की ड्‌यूटी के दौरान बर्फ में दब जाने से चली गयी जान

police in Ara – नो इंट्री के नाम पर ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप

देखें राजनीति जगत की खबरें – नीतीश कुमार को सातवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री पद

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

- Advertisment -

Most Popular