Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeBiharAraडीएम एवं एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी

डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी

आरा मंडल कारा में भी गुरुवार की सुबह डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड, सेल, रसोईघर एवं अस्पताल की तलाशी ली गई।

Raid in Ara Mandal jail: आरा मंडल कारा में भी गुरुवार की सुबह डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड, सेल, रसोईघर एवं अस्पताल की तलाशी ली गई।

  • हाइलाइट : Raid in Ara Mandal jail
    • आरा मंडल कारा में पुलिस प्रशासन ने की औचक छापेमारी
    • गुरुवार की सुबह अचानक हुई छापेमारी से बंदियों में मचा हड़कंप

आरा: बिहार के सभी जिला स्थित मंडल कारा में गुरुवार की सुबह एक साथ पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। इसी कड़ी में आरा मंडल कारा में भी गुरुवार की सुबह डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड, सेल, रसोईघर एवं अस्पताल की तलाशी ली गई।

इसके अलावा जेल की बाहरी परिसर की भी तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई संदिग्ध एवं आपाताजनिक सामान बरामद नहीं हुई। छापेमारी में डीएम तनय सुल्तानिया, एसपी मिस्टर राज, एएसपी परिचय कुमार, पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह,आरा सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular