Shahpur Flag March: जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शाहपुर नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से प्रेम और भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की गयी।
- हाइलाइट्स: Shahpur Flag March
- शाहपुर प्रखंड अंतर्गत भरौली पंचायत के ग्राम टिकठी में निरीक्षण किया गया
आरा/शाहपुर: होली का पर्व प्रेम व भाईचारे के बीच संपन्न हो इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार व डीएसपी राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शाहपुर नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से प्रेम और भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की गयी।
एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंडों के चौक चौराहा सहित चिन्हित संवेदनशील जगहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है। जो होली पर अपनी नजर बनाए रखे हैं।
फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम व डीएसपी ने संयुक्त रूप से लोगों से प्रेम और भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की। ताकि कहीं से भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। मौके पर शाहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) शत्रुंजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी (CO) विश्वजीत नीलांकर, इंस्पेक्टर सह शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।