जिला बार एसोसिएशन की आम सभा में प्रस्ताव पारित कर लिया गया निर्णय
संघ परिसर स्थित कार्यालय एवं वकालत खाना भी रहेगा बन्द
कोरोना अलर्टः आरा सदर अनुमंडल क्षेत्र/शहर 31 मार्च तक लॉक डाउन
बिहार आरा (डॉ. के. कुमार)। कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा आपात आम सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोपाल शरण वर्मा एवं संचालन सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने की। सभा में कोविड-19 कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर सभा में सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये।
इस दौरान भारतीय रेलवे द्वारा यातायात बंद करने, बिहार सरकार द्वारा 31 मार्च 2020 तक लाॅक डाउन आदेश के संदर्भ में जिला संघ ने अधिक्ताओं एवं न्यायालय में कार्यरत सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, मुवक्किल एवं आम जनता को कोरोना वायरस प्रकोप से बचाने के लिए प्रस्ताव पारित किया कि 23 मार्च से 31 मार्च तक जिला बार एसोसिएशन भोजपुर आरा के सभी अधिवक्तागण अपने को पूर्णतः न्यायिक कार्य से अलग रहेगे। संघ परिसर स्थित कार्यालय एवं वकालतखाना को लाॅक डाउन (बन्द करना) का निर्णय सर्वसमति से पारित कर तथा तत्तकाल प्रभाव से प्रस्ताव लागू किया गया।