CCTV in Pironta PNB – बैंक की सीसीटीवी में लुटेरों की सारी करतूत कैद, 1.56 में घुसे और 1.57 में भागे
बैंक के गेट पर नहीं थी कोई रोकटोक, मुंह बांधे घुसे लुटेरे और शुरू कर दी लूटपाट
चार लुटेरे कर रहे थे लूटपाट, एक हथियार के साथ गेट पर कर रहा था निगरानी
खबरे आपकी बिहार/आरा: CCTV in Pironta PNB पिरौंटा स्थित पीएनबी की शाखा में लुटेरे महज एक मिनट में करीब सवा दो लाख रुपये उड़ा लेते हैं। हालांकि इस दौरान उनके एक साथी को गोली भी लग जाती है। लेकिन अन्य लूटे गये पैसे और हथियार के साथ भाग जाते हैं। पूरी घटना बैंक की सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
फुटेज के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब पौने एक बज रहे थे। पिरौंटा स्थित पीएनबी की शाखा में कर्मी अपने काम में जुटे थे। कुछ ग्राहक भी पैसे लेनदेन के लिये बैंक में पहुंचे थे। बैंक का मेन गेट खुला था और रोकटोक नहीं था। इस बीच चार लुटेरे मुंह बांधे बैंक में घुस गये। एक गेट पर ही रह गया। वह हथियार के साथ बाहर से आने वालों की निगरानी कर रहा था।
पढ़े :- पिरौंटा पीएनबी की शाखा में सीसीटीवी में लुटेरों की सारी करतूत कैद,जल्द होगा खुलासा
वहीं बैंक में अंदर घुसते ही चारों लुटेरे हथियार के बल पर सभी ग्राहकों को कब्जे में ले लेते हैं। उसके बाद लूटपाट शुरू कर देते हैं। ठीक 1.56 बजे बैंक में घुसे लुटेरे सबसे पहले कैश काउंटर पर पहुंचते हैं और सारा पैसे निकाल लेते हैं। उसके बाद इधर-उधर देखते हैं। तभी ग्रामीण विरोध शुरू कर देते हैं। इसे देख लुटेरों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी जाती है। इसमें एक गोली उनके साथी को ही लग जाती है। उसके बाद लुटेरे उसे छोड़ कर भाग जाते हैं।अपनी ही गोली का शिकार हुआ साथी, तो छोड़कर भाग निकले डकैत