Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeराजनीतमहिलाओं का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता-स्वीटी

महिलाओं का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता-स्वीटी

महिलाओं का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता-स्वीटी
अगामी 22 सितंबर को दाखिल करेगी नामांकन
आरा। आरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए स्वीटी कुमारी अगामी 22 सितंबर को नामांकन करेंगी, उन्होंने नगर निकाय चुनाव और विकास के लिए अपने एजेंडे को लेकर मंगलवार को अपने कतिरा स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान स्वीटी कुमारी ने आरा शहरी क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विजन को मीडिया के लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि मैंने काफी कम दिनों में ही आरा शहर की दुर्दशा को काफी करीब से देखा है और यही कारण है कि मुझे राजनीति में आने की प्रेरणा मिली। स्वीटी कुमारी ने कहा कि वैसे तो शहर के विकास के लिए मेरे पास 11 मुद्दे हैं, लेकिन मूल रूप से मेरा फोकस महिलाओं के सर्वांगीण विकास और शहर के सैनिटाइजेशन पर रहेगा। प्रेस मीट में स्वीटी कुमारी ने बताया कि अगर महिलाओं को आधी आबादी का दर्जा मिला है तो उन्हें समाज ने आगे आकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना पड़ेगा इसलिए मैं महिलाओं से भी उम्मीद करती हूं कि उनका समर्थन मुझे मिलेगा। स्वीटी कुमारी ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में मैंने निर्वाचन आयोग के फैसले का इंतजार करने के बाद औपचारिक रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस क्रम में मैं 22 सितंबर (गुरुवार) को आरा नगर निगम के चुनाव में प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल करूंगी। उन्होंने कहा कि जिस शहर की मेयर दो-दो बार महिलाएं रहीं वहां उनके लिए महिला पब्लिक टॉयलेट तक नहीं, तरीके का पार्क तक नहीं ऐसे में आप विकास की परिकल्पना कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि मैं आरा की बेटी-बहू होने के नाते आप सभी से एक बार मौका चाहती हूं ताकि आरा के लिए कुछ कर सकूं। प्रेस वार्ता में समाजसेवी प्रियरंजन, दीपू यादव, शिव गुंजन सिंह, राजीव कुमार, कुंदन कुमार, दीपक, अरूण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे*

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular