Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नगर पंचायत: डस्टबिन खरीद में घोटाले का आरोप

शाहपुर नगर पंचायत: डस्टबिन खरीद में घोटाले का आरोप

Shahpur NP- Dustbin scam: शाहपुर नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए करीब तीन-चार माह पहले पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने लाखों रुपये की लागत से डस्टबिन खरीदे थे

Shahpur NP- Dustbin scam: शाहपुर नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए करीब तीन-चार माह पहले पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने लाखों रुपये की लागत से खरीदे थे डस्टबिन।

  • हाइलाइट :- Shahpur NP- Dustbin scam
    • स्वछता अभियान के तहत मिलने वाले धन का हो रहा बंदरबांट
    • कागज पर खरीदारी ज्यादा और गिनती में है कम डस्टबिन – पार्षद

आरा/शाहपुर: स्वछता अभियान के तहत सरकार नगर निकायों को सीधे धन भेज रही है ताकि नगर साफ सुथरे रहें और बीमारियों से दूर रहें लेकिन स्वछता अभियान के तहत मिलने वाले धन का माननीय कैसे बंदरबांट कर रहे हैं इसकी बानगी भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में देखी जा सकती है।

BK

इस संबंध में शाहपुर नगर के वार्ड पार्षद सदस्यों ने उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी के नृतत्व में डस्टबिन की खरीदारी में घोटले का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि डस्टबिन की खरीदारी में नियमों की अनदेखी की गई है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

एमआरपी और क्वालिटी पर सवाल

बता दें की शाहपुर नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए करीब तीन-चार माह पहले पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने लाखों रुपये की लागत से डस्टबिन खरीदे थे। शुरू में ही डस्टबिन की एमआरपी रेट से ज्यादा पर खरीदारी और उसकी क्वालिटी पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

पार्षदों का आरोप

पार्षदों ने डस्टबिन की खरीद में घोटले का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा है की नगर पंचायत द्वारा डस्टबिन खरीद में घोटला किया गया है। कागज पर खरीदारी ज्यादा की और गिनती में कम है डस्टबिन। उन्होंने कहा कि स्टील के डस्टबिन की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है। नगर पंचायत ने नियमों की अनदेखी करते हुए डस्टबिन खरीदे हैं।

कागज पर खरीदारी ज्यादा और लगे है कम – पार्षद

वार्ड पार्षद कामेश्वर राज ने बतलाया की नगर पंचायत के धन को माननीय के इशारे पर पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने MRP रेट से ज्यादा रुपए में डस्टबिन खरीदा। सबसे बड़ी बात यह है की कागज पर खरीदारी ज्यादा की है लेकिन नगर में लगे डस्टबिन गिनती में कम दिखाई दे रहे है। इसकी जानकारी होने पर जांच के आवेदन दिए गए थे । डीएम साहब जांच के निर्देश दिए है ।

स्वच्छता अभियान के नाम पर लूट
शाहपुर नगर पंचायत में स्वछता अभियान के तहत सरकार से मिलने वाले रुपयों की संगठित लूट से इंकार नहीं किया जा सकता। इस लूट के मास्टर माइन्ड पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी को बताया जा रहा है। वही नये कूड़ेदान के संबंध में नगर निवासियों ने चौकाने वाली बात बताई। कहा की यह कूड़ेदान शाहपुर नगर पंचायत के माध्यम से रखवाये गए हैं लेकिन बताया यह गया है की कोई बाहर की कम्पनी इसे लगा रही है।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular