Tuesday, March 11, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा लोकसभा के प्रभारी बने अमित केसरी

आरा लोकसभा के प्रभारी बने अमित केसरी

खबरे आपकी बिहार/आरा/जदयू: भोजपुर जिला निवासी Amit Kesari को जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का आरा लोकसभा प्रभारी बनाया गया है। उनके मनोनयन से व्यवसायियों और जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अमित केसरी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सचिव के पद पर तीसरी बार अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने मारवाड़ी समाज, व्यवसायी समाज के अलावे अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज की सेवा करने में अग्रणी भूमिका अदा की है।

आरा लोकसभा प्रभारी के रूप में मनोनयन पर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रकोष्ठ के संयोजक एमएलसी ललन सर्राफ सहित सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। Amit Kesari ने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने में हर संभव प्रयास करूंगा।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

व्यवसायियो और जदयू नेताओं ने उनके मननोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। बधाई देने वाले में जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश रंजन, अशोक शर्मा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, मृत्युंजय भारद्वाज, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, मंटू शर्मा, भीम पटेल, प्रमुख प्रवक्ता राजीव सिन्हा, नंदकिशोर यादव, कामेश्वर कुशवाहा, सरोज प्रसाद आदि हैं।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

पढ़े :- डबल मर्डर सनसनी – बुजुर्ग को जिंदा जलाने वाले आरोपित को भीड़ ने मार डाला, शव भी जलाया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular