Saturday, December 28, 2024
No menu items!
Homeराजनीतबिहार के 40 की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी की होगी जीत-...

बिहार के 40 की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी की होगी जीत- अमित शाह

Amit Shah rally in Nawada: तेजस्वी यादव का बिहार का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे

Bihar: दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नवादा में । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा के मंच से नीतीश कुमार और लालू यादव के मेल से बनी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने दावा किया 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटों पर कमल खिलेगा और उसके बाद महागठबंधन की सरकार अपने वजन से गिर जाएगी। 2025 में भाजपा बिहार में सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही बिहार की जनता ने ठान लिया है कि राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मोदी जी का कमल खिलेगा। शाह ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव का बिहार का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

लालू नीतीश पर अटैक करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी उपस्थित हो तो बिहार में कभी शांति नहीं आ सकती। मैंने गवर्नर साहब को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए। उन्होंने कहा कि आप क्यों बिहार के के मामले में इंटरफेयर करते हैं। मैंने कहा कि मैं देश का गृहमंत्री हूं। बिहार का लॉ एंड आर्डर भी मेरी चिंता का विषय है। जब आप विफल हो जाएंगे तो मुझे चिंता करना ही पड़ेगा।

लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है। लालू जी को कहने आया हूं कि लालू जी नीतीश बाबू को आप जानते हो। प्रधानमंत्री बनने से रहे। वहां जगह खाली नहीं है। देश की जनता ने तय किया है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएगी। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बन गए तो नीतीश बाबू कभी आपके बेटे को सीएम नहीं बनने देंगे।

Amit Shah rally in Nawada: आमित शाह ने कहा कि नीतीश जी भी गलतफहमी में है। लेकिन बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है। जनता ने निर्णय कर लिया है कि बिहार के 40 की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी की जीत होगी। 40 सीटों पर कमल खिलने वाला है। अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया बीजेपी के दरवाजे जदयू के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र की सरकार यह पूरी नीयत और नीति की सरकार है। लल्लन बाबू और बिहार की जनता को कह देना चाहता हूं कि जदयू के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद है। अगर किसी को आशंका है कि 2024 चुनाव के परिणाम के बाद कुछ होने वाला है तो मन से निकाल दें।

जनता भी चाहती है कि अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए। जातिवाद का जहर खोलने वाले नीतीश कुमार और भ्रष्टाचार के प्रणेता लालू प्रसाद और इन दोनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के अभी राजनीतिक संबंध नहीं बनाएगी।

अमित शाह ने बिहार में महागठबंधन की सरकार सत्ता की लालच पर आधारित है। लालच की पराकाष्ठा देखिए कि लालू जी के बेटे ने नीतीश जी को सांप कहा, पलटू चाचा कहा, धोखेबाज कहा, लालची कहा, अहंकारी कहा और गिरगिट तक कह दिया। मगर नितीश बाबू पीएम बनने के मोह में उनके साथ चले गए।

लोकसभा चुनाव के बाद 2024 के बाद यह सरकार अपने ही वजन से गिर जाएगी। मोदी जी ही कालाबाजारी और भ्रष्टाचार से आपको मुक्ति दिलाएंगे। मोदी जी ही बिहार में कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार के हर पंचायत में कोऑपरेटिव डेयरी बनाई जाएगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular