Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराअमित शाह के कार्यक्रम को लेकर चलाया जनसम्पर्क

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर चलाया जनसम्पर्क

24 मई को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के आरा आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर हुलास पांडेय ने लोगो को आमंत्रित किया तथा कहा कि अमित शाह के आगमन से आमजन उत्साहित है।

Amit Shah – Ara: 24 मई को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के आरा आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर हुलास पांडेय ने लोगो को आमंत्रित किया तथा कहा कि अमित शाह के आगमन से आमजन उत्साहित है।

  • हाइलाइट :- Amit Shah – Ara
    • भाजपा के पक्ष में मतदाता गोलबंद, जनता विकास कार्यो की कर रही प्रशंसा- हुलास पांडेय

खबरे आपकी: आरा लोकसभा में राजग समर्थित भाजपा प्रत्यासी राजकुमार सिंह द्वारा क्षेत्र में किये गए कार्यो की प्रशंसा आज हर जगह हो रही है, उक्त बातें लोजपा (आर) संसदीय दल के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने आरा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसम्पर्क कर लौटने के बाद कही।

24 मई को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के आरा आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर हुलास पांडेय ने लोगो को आमंत्रित किया तथा कहा कि अमित शाह के आगमन से आमजन उत्साहित है। आज घर-घर मे भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो की चर्चा हो रही है। आजादी के बाद आरा के लोगो ने पहली बार चौतरफा विकास कार्य सांसद राजकुमार सिंह के नेतृत्व में देखा है। जिसकी खुशी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के आंखों में दिख रही है।

आज भोजपुर जिले के लगभग सभी गांवो में आरा सांसद द्वारा लगभग 168 करोड़ की योजना चल रही है या पूर्ण हो गई है। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के सभी सीटों पर राजग प्रत्याशी के हाथो को मजबूत करने की अपील कर रहें हैं वही लोजपा कार्यकर्ता तन मन धन से मेहनत कर रहे। दूसरी तरफ बिहार में महागठबंधन की सभी रणनीति ध्वस्त हो गई है। पांच चरण के चुनाव के बाद विपक्ष थका हुआ महसूस कर रहा। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में अब निराशा छा गई है जबकि राजग के कार्यकर्ता समर्थकों में उत्साह है। आखिर बिहार में किस कारण से कांग्रेस के बड़े नेता रैली में शामिल नही हो रहे?

हुलास पांडेय के नेतृत्व में आज शाहपुर के भरौली, आरा नगर के कतीरा, पुलिस लाइन, चंदवा, जगदेवनगर, विष्णु नगर, आनंद नगर, पकड़ी समेत कई जगहों पर सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जन सपंर्क में शामिल प्रमुख लोगो मे शशि भूषण चौधरी, सच्चिदानंद कुमार, राहुल रणवीर, विमलेश कुमार, नलिनी रंजन, विनय पांडेय, मनोज चौधरी चितरंजन चौधरी, हरेराम चौधरी, प्रमोद चौधरी, मदन कुमार राय, कमलेश कुमार सिंह, रिंकू चौधरी, डब्लु जैन, विकास कुमार शाहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular