Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा में दखल दहानी के दौरान हमला, पुलिसकर्मियों सहित सात लोग जख्मी

आरा में दखल दहानी के दौरान हमला, पुलिसकर्मियों सहित सात लोग जख्मी

woman police injured: आरा के आनंद नगर मोहल्ले में शनिवार की शाम लोन जमा नहीं करने पर मकान सील करने गयी टीम और घर वालों के बीच झड़प हो गयी।

  • हाइलाइट :-
    • हिंदुजा बैंक से 45 लाख रुपया होम लोन का मामला
    • पुलिस बल के साथ घर सील करने पहुंचे थे बैंक कर्मी

woman police injured आरा: नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में शनिवार की शाम लोन जमा नहीं करने पर मकान सील करने गयी टीम और घर वालों के बीच झड़प हो गयी। उस दौरान घर के टूटे शीशे से टीम पर हमला कर दिया गया। इसमें पुलिसकर्मियों सहित सात लोग जख्मी हो गये। इनमें तीन महिला सिपाही, एक महिला बैंक अधिकारी और तीन घर की महिला सदस्य शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

घायलों में पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही शकुंतला कुमारी, बेबी कुमारी,खुशबू कुमारी और बैंक की रीजनल लीगल मैनेजर रेणु राय शामिल है। दूसरे पक्ष के घर की महिला सदस्य शशि देवी, उनकी पुत्री मीनाक्षी और खुशी कुमारी शामिल है। इनमें महिला पुलिसकर्मी खुशबू कुमारी का सिर फट गया। शकुंतला कुमारी के हाथ की दो उंगलिया कट गई है। बेबी कुमारी को मामूली रूप से चोटें आई हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आनंद नगर मोहल्ले की रहने वाली शशि देवी के पति संतोष सिंह ने पटना स्थित हिंदुजा बैंक से 45 लाख रुपया होम लोन के रूप में लिया गया था। उसकी भरपाई नहीं की गई। उसी मामले हिंदुजा बैंक की रीजनल लीगल मैनेजर रेणु राय,दो बैंक कर्मी पुलिस बल के साथ घर सील करने शनिवार की शाम आनंद नगर मोहल्ले में गई थी।

इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि दखल-दहानी के एक मामले में मजिस्ट्रेट और अफसर के साथ लाइन से कुछ पुरुष महिला सिपाही प्रतिनियुक्ति किये गये थे। सभी दखल दहानी कराने गये थे। उस प्रक्रिया के तहत घर के किसी कमरे के दरवाजा में लगे शीशे टूट गये थे । उसी टूटे हुए शीशे से संबंधित घर की कोई लड़की द्वारा महिला सिपाही पर चला दिया गया। इससे महिला सिपाही को हल्की चोटें आयी हैं। मामले की जांच की जा रही है

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular