Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeराजनीतभोजपुर जिला करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष बने अंकित

भोजपुर जिला करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष बने अंकित

आरा।बिहिया(जितेंद्र कुमार) राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भोजपुर जिला के बिहिया निवासी अंकित प्रियदर्शी उर्फ गोलू सिंह को युवा जिलाध्यक्ष भोजपुर के पद पर मनोनीत किया गया है. उक्त मनोनयन करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कुमार सुनील सिंह ने किया है.

आरा महिला थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी, रिमांड होम के अधीक्षक पर लगा आरोप

BK

मनोनयन पर अंकित प्रियदर्शी उर्फ गोलू सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रहित एवं संगठन हित में वे निःस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे.

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भयभीत है आरा सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन

वहीं अंकित प्रियदर्शी उर्फ गोलू सिंह के युवा जिलाध्यक्ष मनोनयन पर विक्की सिंह परमार, शुभम सिंह, उज्जवल सिंह, नित्यम सिंह, अभिषेक सिंह, जयसिंह राजपूत समेत अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधायी दी है.

सर्जना बना रही भोजपुर की धरोहर कोहबर, वीर कुंवर सिंह एवं आरा हाउस सहित अन्य चित्र वाला मास्क

देखें: – खबरे आपकी के सोशल मीडिया साइट का फेसबुक पेज

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular