Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतआरा की जनता का विकास करने वाली पार्टी का करुंगी समर्थन-शबाना

आरा की जनता का विकास करने वाली पार्टी का करुंगी समर्थन-शबाना

Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी

Ara Assembly आरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी शबाना ने कहा कि मैंने यहां पर दौरा एवं जनसंपर्क किया। यहां की महिलाओं एवं नौजवानों से बात की और हर गांव में डोर टू डोर गई।इस दौरान मैंने देखा कि यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। यहां के नौजवान बेरोजगार हैं। वह रोजगार चाहते हैं। विकास चाहते हैं। कहीं-कहीं यहां ऐसे भी गांव हैं। जहां आज तक रोड बना ही नहीं है। यहां की जनता यहां के नेताओं से नाराज हैं। उनका कहना है कि नेता यहां सिर्फ वोट मांगने आते हैं और जब काम करने की बात होती है, तो वह गायब हो जाते हैं। यहां की जनता काम चाहती है और विकास चाहती है।

उन्होंने कहा कि यदि मैं जीतकर विधानसभा पहुंचती हूं, तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि मैं नौजवानों को रोजगार दूंगी। अगर उन्हें रोजगार मिलेगा तो वह लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छे रोजगार एवं अपने बच्चों का अच्छे घर में शादी- विवाह कर सकेंगे। सरकार ने कई योजनाएं निकाली है, जो आम जनता तक नहीं पहुंच पाती है। जीतने के बाद में उस योजनाओं पर उन लोगों तक पहुंच आऊंगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीतने के बाद मैं उस पार्टी का समर्थन करूंगी, जो आरा की जनता के लिए विकास करेगा और उन्हें रोजगार देगा। मेरे साथ आरा की पूरी जनता है और मुझे उन पर विश्वास है। कई लोगों ने यह भी कहा कि इस बार Ara Assembly चुनाव में एक देवी निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। उसे जिताना है।

Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा

शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई

निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular